कंगना रानौत के शो लॉकअप (Lock Upp) से जीशान खान (Zeeshan Khan) बाहर हो गए हैं. कंटेस्टेंट आजमा फल्लाह पर (Azma Fallah) हाथ उठाने की वजह से जीशान को शो से बाहर कर दिया गया. शो से बाहर होने के बाद जीशान ने कहा कि अब वो किसी रिएलिटी शो में हिस्सा नहीं लेगें.
एक इंटरव्यू के दौरान जीशान ने कहा कि, 'मुझे पता है कि जो मैंने किया गलत किया. उस मूमेंट में वह सब हो गया और माफी मांगने के बाद भी मुझे बाहर कर दिया गया. जीशान ने बताया कि आजमा मेरी गर्लफ्रेंड रेहाना पंडित और मेरी मां को लेकर बुरा भला कहा और उन पर भद्दे कॉमेंट्स भी किए. तो मुझे इन चीजों पर कैसे रिएक्ट करना चाहिए था?'
जीशान ने ये भी कहा कि 'बिगबॉस जैसे ही और रिएलीटी शो में लड़ाइयां होती हैं. लोग एक-दूसरे को उल्टा-सीधा कहते हैं लेकिन यहां पर तो सुबह से लेकर रात तक सिर्फ बकवास ही होती थी. मुझे आतंकवादी तक बुलाया गया. मैं क्यों सुनकर रह जाऊं यह सब?'
हालांकि इंटरव्यू के दौरान जीशान ने दोबारा लॉकअप में जाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि, 'अगर लॉकअप में दोबारा मौका मिलता है, तो लोगों को अपनी बाते बताएगें.'
इससे पहले जीशान ने बिगबॉस ओटीटी में भी हिस्सा लिया था. जिसमें प्रतीक सहजपाल से हाथापाई हो जाने की वजह से जीशान को शो छोड़ना पड़ा था.