अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) बाईस साल से साथ हैं. इस स्टार कपल के दो बच्चे हैं - बेटा आरव (Arav) और बेटी नितारा (Nitara). अब इस फादर्स डे के मौके पर ट्विंकल ने अक्षय के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है और लिखा, 'मिस्टर-के, से शादी करने के कुछ कारण थे कि क्योंकि मैंने उन्हें अपने परिवार के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए देखा था और मुझे उम्मीद थी वह अच्छे पिता बनेंगे.'
ट्विनकल ने आगे लिखा, 'मेरी दूसरी उम्मीद थी कि भविष्य में मेरे होने वाले बच्चों को उनसे कुछ अच्छे जीन विरासत में मिले. उनकी पचास की उम्र को देखते हुए, मैं कहूंगी कि उनके बच्चे लकी होंगे अगर उन्हें अपने पिता की आधी जीन का हिस्सा विरासत में मिल जाए. एक ऐसे शख्स को हैप्पी फादर्स डे जो हमेशा अपने परिवार को खुद से आगे रखता है.'
बता दें, ट्विंकल एक फोटोशूट के दौरान अक्षय से मिली और उन्हें प्यार हो गया. इसके बाद साल 2001 में अक्षय और ट्विंकल शादी के बंधन में बंधे थे.
ये भी देखें : Adipurush में बदलेंगे जाएंगे 'बुआ के बगीचे' और 'तेरे बाप की जलेगी' जैसे भद्दे डायलॉग्स