साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की लाखों फैन फोल्लोविंग हैं. फैंस को प्रभास का दीदार हो जाना किसी बड़ी ख़ुशी से कम नहीं हैं. लेकिन क्या करें उनका स्टारटम ही कुछ ऐसा है की उनका फैन बेस हर दिन तेजी से बढ़ रहा है और उनमें से हर एक उनकी एक छोटी सी झलक के लिए बेताब रहतें हैं.
उनके इस बर्थडे के दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें में उनकी फैन गर्ल उन्हें थप्पड़ मारते हुए दिख रही है. दरअसल ये घटना साल 2019 की है जब प्रभास अपनी फिल्म 'साहों' में बिजी थे. प्रभास जैसे ही एयरपोर्ट आए उनकी एक फैन गर्ल उनके पास दौड़ती हुई पहुंची जिसके बाद प्रभास ने रुकर उनके साथ फोटो क्लिक करवाई लेकिन फैन गर्ल ख़ुशी से इतना झूम उठी की वो प्यार से प्रभास के गालों पर हल्का थप्पड़ मार कर चली गई.
ये भी देखें : Prabhas का पूरा नाम जानकर रह जाएंगे हैरान, बॉलीवुड की इस फिल्म में किया था पहला
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक टीकटॉक ऑफिशियल अकाउंट ने शेयर किया है. इस वायरल वीडियो के बाद प्रभास और फैन गर्ल काफी समय तक सुर्ख़ियों में बने रहें. लेकिन जहां लोगों ने
प्रभास के पेसेंस की तारीफ की तो वहीं फैन गर्ल को इस हरकत के लिए काफी ट्रोल किया गया था.