स्कूली किताबों और इतिहास की पुस्तकों में सम्राट पृथ्वीराज चौहान ( Samrat Prithviraj Chauhan ) का कथित तौर पर कम जिक्र होने पर अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. अक्षय ने कहा है कि हमारी इतिहास की पुस्तकों में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बारे में सिर्फ 2-3 लाइने ही हैं लेकिन बाहर से आए आक्रमणकारियों का काफी जिक्र है. हमारी खुद की संस्कृति और महाराजाओं के बारे में जिक्र न के बराबर हैं. उन्होंने हाथ जोड़कर शिक्षा मंत्री से प्रार्थना की और कहा कि इस मामले को देखें और किताबों में एक बैलेंस दृष्टिकोण दिखाया जाए.
Live अपडेट्स: देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें
अक्षय ने कहा कि मुगलों का जिक्र किताबों में बहुत मिलता है, मैं ये नहीं कहता कि मुगलों ( Mughal Rulers ) का जिक्र हटाया जाए. मेरा बस ये कहना है कि इसे बैलेंस किया जाए. हमें हमारे राजाओं के बारे में भी बताया जाए. अभिनेता अक्षय कुमार ( Actor Akshay Kumar ) और सम्राट पृथ्वीराज फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने रिलीज से पहले समाचार एजेंसी से बात की. इसी इंटरव्यू में अक्षय ने ये बातें कही.
अक्षय ने आगे कहा कि हमें बच्चों को महाराणा प्रताप ( Maharana Pratap ), पृथ्वीराज चौहान के बार में बताना चाहिए. जब उनसे ये पूछा गया कि आखिर क्यों इतिहास पुस्तकों में हिंदू राजाओं के नाम कम मिलते हैं, इसपर उन्होंने कहा कि किसी ने इसपर लिखा ही नहीं. वहीं, फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि लोग हिंदू राष्ट्रवाद कहते हैं, मैं इसे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद कहता हूं. हिंदू राष्ट्रवाद या संस्कृति को सामने लाने में कोई भी झिझक नहीं होनी चाहिए क्योंकि इस देश का मूल स्वभाव हिंदू ही है.
ये भी देखें- Ramlala Garbh Grih: 6 फीट की दीवार, 161 फीट ऊंचा शिखर... ऐसा होगा रामलला का गर्भगृह