Aamir Khan confirms discussing collaboration with Shah Rukh Khan, Salman Khan: एक्टर आमिर खान हालही में कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में बतौर गेस्ट आए थे. इस दौरान आमिर खान ने कई मुद्दों पर बातें की. शो में जब आमिर से सलमान खान और शाहरुख खान संग काम करने को लेकर सवाल पूछा गया तो एक्टर ने कहा 'मैं हाल ही में शाहरुख और सलमान से मिला और उनसे कहा, 'हम तीनों एक ही इंडस्ट्री में इतने सालों से हैं और ये दर्शकों के लिए काफी गलत हो जाएगा कि करियर के इस दौर में अगर हम साथ में एक फिल्म ना करें. एक फिल्म तो बनती है.'
आमिर ने आगे कहा कि 'हम तीनों अच्छी स्क्रिप्ट और डायरेक्टर की तलाश में हैं.' इस दौरान एक्टर ने सलमान खान से मुलाकात का किस्सा भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि सलमान दो दिन पहले ही मेरे घर आया था उसी ने अपने ब्रांड की ये जीन्स मुझे दी है.
आमिर ने बताया कि जब भी सलमान के यहां नया कलेक्शन आता है वो मेरे घर कपड़ो का डिब्बा लेकर पहुंच जाता है. इस वजह से वो अब कुछ दिन तक काफी अच्छे दिखेंगे.
स दौरान आमिर खान ने डिप्रेशन पर भी बात की. आमिर ने कहा कि- 'वह करीब ढाई साल तक डिप्रेशन से जूझ चुके हैं. यह ढाई साल उनके लिए आसान नहीं थे. हालांकि उस दौरान वह कपिल का शो देखकर काफी हंसते थे'.
आमिर खान ने आगे यह भी कहा कि-'हम सभी को अपने काम और परिवार में बैलेंस बनाकर चलना चाहिए. मुझे इस डिप्रेशन से बाहर निकलने में लंबा समय लगा है. मैं अब कोशिश करता हूं कि अपने परिवार के लिए समय निकाल सकूं.'
ये भी देंखें : Shabana Azami की शानदार सिनेमाई यात्रा की मनाई जाएगी 50वीं वर्षगांठ, एक्साइटेड हुईं एक्ट्रेस