Sushmita Sen Aarya 3 Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपनी मच अवेटिड वेब सीरीज 'आर्या 3' की रिलीज का ऐलान कर दिया है. हाल ही में सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में 3 नवंबर लिखा हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो से साफ जाहिर है कि सुष्मिता सेन की ये वेब सीरीज अगले महीने यानी कि 3 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'शेरनी के लौटने का वक्त आ गया है.' ऐसे में फेस्टिव सीजन में फैंस घर बैठे एक्ट्रेस की इस सीरीज का आनंद ले सकते हैं.
डायरेक्टर राम माधवानी के निर्देशन में साल 2020 में बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की पॉपुलर वेब सीरीज 'आर्या' की शुरुआत हुई. लंबे समय बाद आर्या के जरिए एक्टिंग की दुनिया में लौटने वालीं सुष्मिता ने जोरदार कमबैक किया. आर्या 1 (2020) और आर्या 2 (2021) में एक्ट्रेस ने अपनी शानदार अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया था.
सुष्मिता सेन एक बार फिर आर्या के किरदार में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अपनी कमर कस चुकीं हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीजन में सुष्मिता सेन का बेहद एक्शन अवतार नजर आने वाला है, क्योंकिक्यों इस सीरीज के लिए ही उन्होंने ने खासतौर पर तलवारबाजी सीखी.
ये भी देखें : Gadkari Poster: पर्दे पर दिखेगी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की कहानी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म