Sushmita Sen’s Aarya 3 teaser: सुष्मिता सेन की मच अवेटिड वेब सीरीज 'आर्या 3' का टीजर रिलीज कर दिया गाय है. महज तीस सेकेंड के इस टीजर वीडियो में सुष्मिता का बेखौफ और जबरदस्त अंदाज दिखाया गया है. वीडियो देख कर लग रहा है कि इस बार वो अपने परिवार को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.
वीडियो में देखने को मिलता है कि कैसे सुष्मिता सेन अपने परिवार की रक्षा के लिए कड़ा संघर्ष करती हैं और उनकी रक्षा करते हुए उन्हें गोली लग जाती है. टीजर की शुरुआत सुष्मिता से होती है वो कहती हैं कि 'इस कहानी की शुरुआत मेरे हाथ में नहीं थी, उस कहानी को खत्म तो मुझे ही करना था, लेकिन यह इस तरह होगी, यह मैंने नहीं सोचा था.'
टीजर ने लोगों के मन में सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या तीसरे पार्ट में सुष्मिता की मौत हो जाएगी? वीडियो शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा-जिसके सर पर ताज होता है, निशाना भी उसी पर होता है'. राम माधवानी के को-डायरेक्शन में बनी ये सीरीज 'आर्या 3', डिज्नी + हॉटस्टार पर 3 नवंबर से स्ट्रीम होगी.
सुष्मिता सेन ने जून 2020 में 'आर्या' के साथ कमबैक किया था. इतना ही नहीं इस सीरीज से अभिनेत्री ने अपना ओटीटी डेब्यू भी किया था. इसका पहला और दूसरा सीजन सुपरहिट साबित हुआ था. इसमें सुष्मिता सेन के अलावा अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर भी अहम भूमिका में होंगे.
इनके अलावा वीर्ति वघानी, जो बेटी बनी हैं और वीर वजिरानी जो बेटे हैं, ये भी अब अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे. इनके अलावा कुछ और नए चेहरे देखने को मिलेंगे.
ये भी देखें : 'UT 69': Raj Kundra ने फराह खान और Munawar Faruqui संग की अपनी बायोपिक कन्फर्म, इस दिन होगी रिलीज