Aarya 3 Trailer: शेरनी बनकर अपने तीसरे सीजन में लौटी Sushmita Sen, कहा- मेरे लिए यह कितनी बड़ी बात है....

Updated : Oct 13, 2023 10:05
|
Editorji News Desk

Aarya 3 Trailer Launching: सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के तीसरे सीजन का ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे है, अब गुरुवार को ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर फेमस वेब सीरीज 'आर्या 3' (Aarya 3)  की टीम इवेंट में पहुंची. इस दौरान एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और टीम के बाकी स्टार्स ने मीडिया से बातचीत की. 

इस दौरान आर्या के किरदार के बारे में जवाब देते हुए सुष्मिता ने कहा, 'सीजन 3 में उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं रह गया है. सीजन 2 में लोग शिकायत करते रहे कि आर्या डॉन क्यों नहीं बनी, तो ये रहा अब नया सीजन, जिनका किरदार काफी खतरनाक है.'

वहीं जब इला अरुण से सुष्मिता के साथ केमिस्ट्री के बारे में पूछा गया तो इला ने कहा,'हमारा रिश्ता बहुत पुराना है. जब मुझे कहा गया कि आप आर्या में आ रही है, तो मुझे आर्या नही सुष्मिता दिखी, वह मुजे जी जान से प्यारी है. '

राम माधवानी के क्राइम ड्रामा 'आर्या 3' में इस बार सुष्मिता सेन एक गैंगस्टर के किरदार में दिखाई देने वाली हैं. अपने तीन बच्चों को गैंगस्टरों की दुनिया से बचाते-बचाते इस बार वह खुद एक गैंगस्टर बन गई हैं, जो एक किले में रहती है और अफीम तस्करी का कारोबार करती है. ट्रेलर में सुष्मिता को अफीम फार्म के मालिक से जबरदस्ती साइन लेते हुए भी देखा जा सकता है. 

सुष्मिता सेन कहती हैं, 'जब मेरी वापसी आठ साल के बाद हुई, तो खुद को न्यूकमर समझ रही थी.और, एक न्यूकमर एक्टर के तौर पर बहुत सारे किरदार अभी निभाने हैं, रोमांटिक किरदार निभाने हैं, सबसे खतरनाक विलेन की भूमिका निभाना चाहती हूं.

सुष्मिता सेन  ने कहा, 'यह शिकायत जरूर करनी चाहिए, लेकिन किससे करनी चाहिए मुझे नहीं पता? ऐसा लोग कहते हैं कि इंडस्ट्री में मुझे सही मौके नहीं मिले या लोग मेरी प्रतिभा को नहीं पहचान पाए. यह बहुत छोटी बात है. बड़ी बात यह है कि मुझे अगले साल इंडस्ट्री में 30 साल हो जाएंगे. मैं 18 साल की थी जब मेरी पहली मुलाकात मेरे लोग, मेरे देश से हुई. उसके 30 साल बाद मेरी जिंदगी में जो भी आया, मैनें  जो भी किया, लोगों ने मेरा साथ दिया है. मेरे लिए यह कितनी बड़ी बात है.'

एक्ट्रेस ने आगे कहा  'मैं अपने प्राइम टाइम पर इंडस्ट्री छोड़कर आठ साल के लिए चली गई थी. जब वापस आई तो इसी इंडस्ट्री ने दोबारा मेरा स्वागत प्यार से किया. क्योंकि हमारे दर्शक बहुत कमाल के हैं और जब तक वह मुझे देखना चाहते हैं. मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.

ट्रेलर लॉन्चिंग पर इला अरुण (Ila Arun), सिकंदर खेर Sikandar Kher, इंद्रानील  सेन गुप्ता (Indraneil Sengupta) , विकास कुमार (Vikas Kumar), माया (Maya Sarao) , गीतांजली कुलकर्णी (Geetnjali Kulkarni)  समेत कई स्टार्स इस वेब सीरीज में नजर आने आएंगे.

ये भी देखें: Uorfi Javed: इस खास मौके पर नए अवतार में नजर आईं उर्फी, धोती-टीशर्ट के साथ पहना मोटा चश्मा

Aarya 3

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब