Aarya 3 Trailer: ओटीटी (OTT) पर लगातार अपने रोल्स को लेकर एक्सपेरिमेंट करने वालीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) एक बार फिर से 'आर्या-3' (Aarya 3) से अपने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ाने आ रही है, जिसमें वह इस बात पहले से ज्यादा खतरनाक अवतार में नजर आएंगी.
उनकी वेब सीरीज 'आर्या-3' ((Aarya 3) का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे देखने के बाद हर किसी की दिल में ये सवाल उठ गया हैं कि क्या इस बार आर्या खुद को गोली मार लेगी? सुष्मिता सेन 'आर्या-3' के इस दो मिनट के ट्रेलर में दमदार एक्शन करते हुए नजर आ रही हैं.
इस ट्रेलर के साथ ही सुष्मिता सेन ने ये भी साफ कर दिया है कि ये एक आखिरी बार, शेरनी का एक अंतिम वार होने वाला है. 'आर्या-3' के पहले पार्ट के बाद अब दूसरे पार्ट को मेकर्स रिलीज करने वाले हैं. यानी कि 'आर्या' का अंत तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट के बाद हो जाएगा.
2 मिनट का ये ट्रेलर काफी धमाकेदार है, जिसमें सुष्मिता सेन पति को खोने के बाद अपने बच्चों के बचाए रखने के लिए एक बार फिर से हाथों में बंदूक थामें और दुश्मनों का खात्मा करते हुए नजर आएंगी.
हालांकि, बदले की आग और ड्रग्स की दुनिया की सबसे बड़ी सप्लायर बनने की चाह में वह अपनों को ही इतना हर्ट कर देती हैं कि उन्हें इसका अंत में भुगतान करना पड़ता है और उनके बच्चे ही उन्हें छोड़कर चले जाते हैं.
ये भी देखें: Athiya Shetty और भारतीय क्रिकेटर KL.Rahul की शादी को हुए एक साल, पिता Suniel Shetty ने दी बधाई