वेब सीरीज 'आश्रम' (Aashram) फेम एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने हाल ही में अपने फैंस को खुशखबरी दी है. दरअसल, एक्ट्रेस जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इस बात का खुलासा खुद त्रिधा ने किया.
कलकत्ता टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में त्रिधा ने शादी के बारे में बातें शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने नाम को सीक्रेट रखते हुए बताया कि वह भी फिल्म इंडस्ट्री से है. त्रिधा ने शादी को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम दोनों अभी बेहद खुश हैं और हमें अपना रिलेशन प्राइवेट रखना पसंद है.
कलकत्ता की रहने वाली 29 साल की त्रिधा ने बताया कि वह सिंपल शादी करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो हम अगले साल गुरुद्वारे में शादी करेंगे.
त्रिधा बहुत जल्द एक बंगाली सीरीज में भी नजर आने वाली हैं. वेब सीरीज 'आश्रम', 'आश्रम 2' और 'आश्रम 3' में बॉबी देओल के साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी रातोंरात स्टार बन गईं.
त्रिधा ने इस वेब सीरीज में बबिता का रोल अदा किया जो कि काफी बोल्ड था. हालांकि,त्रिधा के लिए इन सीन्स को करना आसान नहीं था. ये बात खुद त्रिधा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी. उन्होंने बताया था कि इंटीमेट सीन्स के दौरान वह काफी टेंशन में थीं और नर्वस भी थी, लेकिन बॉबी देओल ने उनकी काफी मदद की.
ये भी देखें: Raha Birthday Party: आलिया-रणबीर की बेटी के बर्थडे पार्टी में पहुंची Suhana, Kareena समेत ये हस्तियां