वेब सीरीज 'आश्रम 3'(Aashram 3) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में बॉबी देओल (Bobby Deol) बाबा के चोले में अपने आश्रम में लोगों के साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही लोग उनके नाम के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहें हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि बाबा की भक्ति पूरे देश में फैल चुकी है. पिछले दो सीजन की तरह इस बार भी बाबा निराला अपने पूरे रौब में लौटे हैं.
इस ट्रेलर ने फैंस के एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है. प्रकाश झा (Prakash Jha) द्वारा निर्देशित की गई इस सीरीज में दर्शकों को ईशा गुप्ता (Esha Gupta), त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury), दर्शन कुमार (Darshan Kumar),और चन्दन रॉय सान्याल (Chandan Roy Sanyal) जैसे स्टार्स नजर आएंगें.
'आश्रम 3' ओटीटी प्लेटफॉर्म MX Player पर 3 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है. 'आश्रम' का पहले दो सीजन 2020 में आए थे.
ये भी देखें :'Dhaakad' trailer 2: जोशीले अवतार में दिखें Kangana-Arjun, Salman Khan भी हो गए फैन!