कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) स्टारर 'अभय 3' (Abhay 3)का ट्रेलर रिलीज हो गया. इस सीरीज का 8 अप्रैल को जी5 पर प्रीमियर होगा. अभय के तीसरे सीजन में कुणाल खेमू एक बार फिर दमदार पुलिस वाले के रूप में वापसी कर रहे हैं, जो कई नए अनजान खतरों का सामना करते हुए अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करने की कोशिश करता है. जबकि, आशा नेगी, सोनम के रूप में और निधि सिंह खुशबू के रूप में वापसी करते हुए दिखाई देने वाली हैं.
ये भी देखें:'Pathaan' के सेट से Shahrukh Khan की शर्टलेस तस्वीरें LEAK, किंग खान ने फ्लॉन्ट किए एब्स
हिंदी कॉप ड्रामा की दुनिया में काफी कम वेब सीरीज ऐसी हैं, जिनके लिए दर्शक इंतजार करते हैं. इन वेब सीरीज की लिस्ट में 'अभय' का नाम भी शामिल है. अभय को रिलीज के वक्त कुछ सफलता नहीं मिली थी, लेकिन माउथ पब्लिसिटी ने जल्द ही सीरीज को हिट करवा दिया. पहले सीजन के बाद दूसरे सीजन को भी दर्शकों ने पसंद किया और अब 'अभय 3' के लिए भी फैन्स का इंतजार पूरा हो गया है.