एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydar) ने एक बार फिर कांस के रेड कार्पेट (Cannes red carpet ) पर अपना जलवा बिखेरा. एक्ट्रेस डिजाइनर सब्यसाची के डिजाइन किए हुए काले गाउन के साथ चोकर और हूप इयररिंग्स पहने नजर आई. उन्होंने अपने बालों का एक बन बनाया हुआ था.
उन्होंने ब्लैक गाउन में अपनी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कीं जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रहीं थी. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'दिल में भारत के साथ मेरे सपने दुनिया भर में उड़ान भरते हैं.' 75वें कांस फिल्म फेस्टिवल में पहले अपने दिन वो डिजायनर सब्यसाची की व्हाइट साड़ी में नजर आईं थी.
अदिति राव हैदरी ने 21 मई को कान्स रेड कार्पेट पर शानदार डेब्यू किया था. रेड कार्पेट पर वो मार्क बुमगर्नर द्वारा डिजाइन किए गए एक हॉट पिंक गाउन में नजर आईं थी. अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था - वो पल जिसका मैं इंतजार कर रही थी.
फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने वाली हस्तियों में दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन, हिना खान, उर्वशी रौतेला, आर माधवन और संगीत उस्ताद एआर रहमान शामिल हैं.
ये भी देखें : 'Kabhi Eid Kabhi Diwali' से बाहर हुए सलमान खान के जीजा Aayush Sharma
वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म 'गांधी वार्ता' और वेब सीरीज 'जुबली' एक्ट्रेस के आगामी प्रोजेक्ट में शामिल हैं.