Ae Watan Mere Watan Premiere: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' को लेकर सुर्खियों में हैं. हालही में एक्ट्रेस ने फिल्म का नया मोशन पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया. विश्व रेडियो दिवस के मौके पर फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा ये फिल्म 21 मार्च 2024 को रिलीज होगी.
फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में स्ट्रीम किया जाएगा. कन्नन अय्यर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी दरब फारूकी और अय्यर ने लिखी है, जिसमें सारा अली खान के साथ सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स नील और आनंद तिवारी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता के अद्भुत कारनामों से भरे सफर से प्रेरित यह फिल्म, आजादी के मशहूर और गुमनाम नायकों के सम्मान में बनाई गई है. उषा ने भारत छोड़ो आंदोलन में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी. उन्होंने सीक्रेट रेडियो चलाकर लोगों को जागरूक किया. महज 5 साल की उम्र में वह गांधी जी से प्रभावित हुई और अपनी जिंदगी देश के नाम कर दी. आपको हैरानी ये जानकर होगी कि उषा के पिता बेटी के खिलाफ थे. क्योंकि वह ब्रिटिश गवर्मेंट में जज हुआ करते थे.
ये भी देखें : Jacqueline Fernandez ने की सुकेश चंद्रशेकर के खिलाफ की शिकायत, लगाया धमकी देने का आरोप