Ae Watan Mere Watan Teaser OUT: प्राइम वीडियो ने करण जौहर के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का टीजर बेहद खास अंदाज में रिलीज कर दिया. सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्टारर इस फिल्म के टीजर में करण जौहर फिल्म की कहानी के बारे बताते नजर आए. साथ ही करण ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 4 मार्च को रिलीज होगा.
टीजर में करण ने धर्मा फिल्म्स की सभी देशभक्ति वाली फिल्मों की कहानी के बारे में बताते हुए देश के वीरों को एक ट्रिब्यूट दिया है. करण जौहर टीजर में कहते हैं,'उषा की कहानी उन्हें 'राजी' (Raazi) और 'शेरशाह' (Shershaah) जैसी फिल्मों की याद दिलाती है. 'राजी' में एक भारतीय लड़की पाकिस्तानी सेना के एक परिवार में शादी करके जासूसी करती है और 'शेरशाह' में एक बहादुर सैनिक कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देता है.'
सारा अली खान स्टारर 'ऐ वतन मेरे वतन'एक ऐतिहासिक थ्रिलर-ड्रामा फिल्म है, जो उषा मेहता की असाधारण कहानी को दिखाती है. फिल्म भारत के स्वतंत्रता संग्राम की दिशा बदलने वाली एक युवा लड़की की कहानी है.
फिल्म में सारा अली खान के अलावा सचिन खेदेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ नील और आनंद तिवारी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इमरान हाश्मी का गेस्ट अपीयरेंस भी फिल्म में है. यह फिल्म प्राइम वीडियो पर 21 मार्च को रिलीज होगी.
ये भी देखें : Bachna Ae Haseeno से काट दी थी Katrina Kaif की भूमिका, चौथी लड़की के रूप में शामिल थीं एक्ट्रेस