Ae Watan Mere Watan Trailer: सारा अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. रिलीज होते ही ये ट्रेलर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. ट्रेलर के साथ ही सारा अली खान का फ्रीडम फाइटर वाला अंदाज भी खूब वाहवाही लूट रहा है.
ट्रेलर में सारा 22 साल की उषा नाम की एक साहसी लड़की की कहानी दिखाई गई है. ये लड़की 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान ब्रिटिश राज के खिलाफ देश को एक साथ लाने के लिए अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन चलती है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि इस रेडियो स्टेशन को चलाने के लिए उसे किन किन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.
'ऐ वतन मेरे वतन' का 2.53 मिनट का ट्रेलर अपनी शुरुआत से ही दमदार नजर आता है. ऊषा मेहता के रोल में सारा अली खान ने अपने लुक और एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने का काम किया है.
कन्नन अय्यर के डायरेक्शन में बनी 'ऐ वतन मेरे वतन' को अय्यर ने दरब फारूकी के साथ मिल कर लिखा है. फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' 21 मार्च को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
फिल्म में सारा अली खान के अलावा सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ'नील और आनंद तिवारी भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म में इमरान हाशमी एक गेस्ट अपीयरेंस कर रहे हैं. 'ऐ वतन मेरे वतन' को करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने बनाया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो'ऐ वतन मेरे वतन' के अलावा सारा अली खान की एक और फिल्म 'मर्डर मुबारक'15 मार्च को रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : Indian Idol 14 के विनर बने कानपुर के वैभव गुप्ता, चमचमाती ट्रॉफी के साथ अपने नाम की ये प्राइज मनी