दिग्गज अदाकारा कैटरीना कैफ ने 'मेड इन हेवन 2' की तारीफ करते हुए कहा एक शानदार शो. पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी ग (Zeenat Aman) के बाद एक और सेलिब्रिटी ने हाल ही में 'मेड इन हेवन 2' (Made In Heven 2) देखने के बाद इसकी तारीफ की है. शनिवार को एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने जोया अख्तर (Zoya Akhtar) और रीमा कागती (Reema Kagti) द्वारा बनाई गई वेब सीरीज 'मेड इन हेवन 2' का रिव्यू किया.
इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर कैटरीना ने लिखा, 'क्या शो है, ऐसे में समय देखना याद नहीं आता, जब मुझे पूरा सीजन एक ही बार में खत्म करना होता था क्योंकि सभी किरदार आपको बांधे रखते हैं.' कैटरीना ने निर्माताओं और निर्देशकों को टैग करते हुए आगे लिखा, 'अद्भुत, बहुत बढ़िया… एक शानदार शो. पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई…ब्रिलिएंट.'
बता दें, मल्टीस्टारर अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' का प्रीमियर पिछले हफ्ते हुआ था. इसमें शोभिता, अर्जुन, कल्कि कोचलिन, जिम सर्भ के अलावा नए चेहरे भी शामिल हुए हैं. दूसरे सीज़न में मृणाल ठाकुर, राधिका आप्टे, शिबानी दांडेकर और सारा जेन डायस सहित अन्य को दुल्हन के रूप में देखा गया था.
ये भी देखें : Deepika Padukone इस फैशन शो इवेंट में हो गई थी पैपराजी से नाराज, भड़कते हुए कहा - यहां कोई अलाउ नहीं है