Alia Bhatt Holds Ranbir Kapoor Close: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने प्राइवेट बीच पर बेटी राहा के साथ अपनी शादी के दो साल पूरे होने का जश्न मनाया था.अब कपल की एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन की इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों की एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का मेन्यू कार्ड सामने आया है. कार्ड पर एक एनिमेटेड तस्वीर बनी हुई है जिसमें स्टार कपल एक दूसरे के साथ डिनर डेट पर नूडल खाता हुआ दिख रहा है. दोनों के बीच बेटी राहा भी दिखाई दे रही हैं.
वहीं, दूसरी तस्वीर में रणबीर पत्नी आलिया की गोद में बैठे नजर आ रहे हैं. दोनों मुस्कुराते हुए कैमरे की तरफ पोज देते नजर आ रहे हैं.
रणबीर और आलिया की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2018 में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की वर्कशॉप के दौरान शुरू हुई थी. दोनों ने 14 अप्रैल 2022 को शादी की और नवंबर में कपल ने अपनी बेटी राहा का स्वागत किया.
वर्क फ्रंट की बात करें तो बेटी राहा के जन्म के बाद रणबीर ने 'एनिमल' की शूटिंग शुरू की थी और अभी नितेश तिवारी की 'रामायण' में बिजी हैं. इसके अलावा एक्टर के पास 'एनिमल पार्क' और 'ब्रह्मास्त्र' भी हैं.
वहीं, आलिया भट्ट एक्टर वेदांग रैना के साथ फिल्म 'जिगरा' पर काम कर रही हैं. ये फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज की जाएगी. इसके अलावा आलिया और रणबीर फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में भी नजर आएंगे. जिसमें दोनों के साथ विक्की कौशल भी नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : दिग्गज म्यूजिशियन और सिंगर KG Jayan ने दुनिया को कहा अलविदा, पद्म श्री अवॉर्ड से किया गया था सम्मानित