Heeramandi receives praise from Amul India: संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' को दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल, फरदीन खान, ताहा शाह, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन जैसे शानदार कलाकार हैं. अब हाल ही में अमूल इंडिया ने भी सीरीज और संजय लीला भंसाली की तारीफ की.
अमूल इंडिया ने बुधवार , 8 मई को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'हीरामंडी' का एक एनिमेटेड फोटो शेयर किया है जिसमें सीरीज की सभी लीड एक्ट्रेस ब्रेड स्लाइस के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. साथ ही तस्वीर पर लिखा है- 'हर हीराइन के लिए! शानदार स्वाद!' बता दें कि अमूल ने यहां हिरोइन न लिखकर हीरा से जोड़ते हुए हीराइन लिखा.
तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा सीरीज़ दर्शकों को प्रभावित कर रही है...'अमूल इंडिया की ये फोटो अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है.
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' 1 मई 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. 'हीरामंडी' की कहानी 1920 से शुरू होती है, लाहौर के उस इलाके से, जहां तवायफें रानियां हैं.ये भंसाली का संसार है, जहां सेट से लेकर उनके किरदारों के कपड़े तक बड़ी शिद्दत से तैयार किए गए हैं.
ये भी देखें: 25 Yrs Of Sarfarosh: आमिर खान की 'सरफरोश' की मुंबई में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग, शामिल होंगे सभी सितारे