अनन्या पांडे (Ananya Panday) जल्द ही अपनी पहली वेब सीरीज 'कॉल मी बे' (Call Me Bae) में नजर आएंगी. ये सीरीज काफी समय से चर्चा में है. इसी बीच मेकर्स ने शो की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. अनन्या की ये सीरीज 6 सितंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी.
अनन्या ने अपने इंस्टा हैंडल पर सीरीज का न्यू पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'अपने कैलेंडर अपडेट करें, चीजें चमकने वाली हैं! #'कॉल मी बे' ऑन प्राइम, 6 सितंबर.' अनन्या की पोस्ट पर उनकी दोस्त सुहाना खान और मां भावना पांडे ने रिएक्ट किया है. कॉमेंट्स सेक्शन में सुहाना ने लिखा, 'वाओ।' वहीं भावना और अन्य हार्ट एमोजी शेयर की. धर्माटिक एंटरटेनमेंट के करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा की प्रोड्यूसिंग 8 एपिसोड की इस सीरीज को कोलिन डी'कुन्हा ने डायरेक्ट किया है.
सीरीज में अनन्या लीड रोल में बेला बे चौधरी की भूमिका निभाएंगी. वहीं शो में अनन्या के अलावा वीर दास, गुरफतेह पीरजादा, वरुण सूद, विहान समत, मुस्कान जाफरी, निहारिका लायरा दत्त, लिसा मिश्रा और मिनी माथुर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
ये भी देखें : सुपरस्टार Rajnikanth को मिला यूएई के लिए गोल्डन वीजा, सुपरस्टार ने किए यूएई में बनें मंदिर का दर्शन