ऑन यॉर मार्क गेट सेट, रेड लाइट... ग्रीनलाइट... तैयार हो जाइये 'स्क्विड गेम्स' (Squid Game) के दूसरे सीजन के लिए. नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके कोरियन थ्रिलर शो 'स्क्विड गेम्स' के नए सीजन की अनाउंसमेंट कर दी है. सीरीज के राइटर, डायरेक्टर, प्रड्यूसर और क्रिएटर Hwang Dong-Hyuk से पुष्टि होने के बाद नेटफ्लिक्स ने ये ऐलान किया है.
नेटफ्लिक्स ने अपने ट्विटर हैंडल से सीरीज का ऐलान करते हुए लिखा, 'रेड लाइट ... ग्रीन लाइट! स्क्विड गेम ऑफिशियली सीजन 2 के लिए वापस आ रहा है.' वहीं दूसरे ट्वीट में इसके डायरेक्टर ह्वांग डोंग-ह्युक का फैन्स के लिए लिखा एक नोट शेयर किया है. इसमें उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है, 'नया राउंड वापस आ रहा है. स्क्विड गेम्स का पहला सीजन लाने में 12 साल लग गए. लेकिन इसे नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे पॉप्युलर सीरीज बनाने में सिर्फ 12 दिन लगे.'
उन्होंने आगे लिखा- 'अब जी-हुन वापस आ रहा है।. फ्रंट मैन वापस आ रहा है. सीजन 2 वापस आ रहा है. सूट में वो आदमी भी वापस आ रहा है. यंग-ही के बॉयफ्रेंड Cheol-su से भी आपको मिलवाया जाएगा. हमें आप सभी इस नए राउंड में जॉइन करिए.' शो के 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में रिलीज होने की उम्मीद है.
स्क्विड गेम पैसे की तंगी से जूझ रहे व्यक्तियों की कहानी है, जो बच्चों के खेल में बड़ी रकम जीतने के मौके के लिए कंपटीशन करते हैं. लेकिन हारने वालों के लिए मौत ही एकमात्र विकल्प है. 2021 में रिलीज़ हुआ यह शो दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला नेटफ्लिक्स ओरिजिनल बन गया.