एकता कपूर की वेब सीरीज अपहरण 2 का ट्रेलर आज आउट हो गया है. पहले सीज़न की तरह इस बार भी दूसरा चैप्टर धांसू डायलॉगबाजी और एक्शन से भरपूर है. ट्रेलर में एक्टर अरुणोदय सिंह गरम-दिमाग पुलिस ऑफिसर रुद्र श्रीवास्तव की भूमिका में नजर आ रहे है. अपहरण के दूसरे सीजन में उत्तराखंड पुलिस में इंस्पेक्टर का किरदार निभा रहे अरुणोदय इस बार खतरनाक मिशन पर जाने वाले हैं.
ये भी देखें - Vidya Balan और Shefali Shah की फिल्म 'Jalsa' का टीजर हुआ रिलीज, अमेजन प्राइम पर इस दिन आएगी फिल्म
इस सीरीज में अरुणोदय के अलावा सानंद वर्मा और निधि सिंह भी नजर आएंगी. सीरीज 18 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सेलेक्ट पर स्ट्रीम होगी. बता दें 'अपहरण' की पहली श्रृंखला साल 2018 में रिलीज हुई थी.