अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के बीच ब्रेकअप की खबरों के बीच अब अर्जुन कपूर का रिएक्शन सामने आया है.अर्जुन कपूर का कहना है कि उनके और मलाइका के बीच सबकुछ ठीक है ये सब अफवाहे हैं. एक्टर ने मलाइका के साथ एक फोटो शेयर की है. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
अर्जुन ने मलाइका अरोड़ा के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, फालतू और गलत अफवाहों के लिए जगह नहीं है. सेफ और सुरक्षित रहें. लोगों के लिए अच्छा सोचें और दुआ करें. लव यू ऑल.
इससे पहले दोनों के बीच ब्रेकअप की खबर सामने आई थी. एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है और इस गम में मलाइका बीते 6 दिनों से अपने घर से भी बाहर नहीं निकली हैं. अर्जुन से रिश्ता टूटने के बाद वो काफी दुखी हैं. मलाइका ब्रेकअप के बाद अकेले रहना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने घर में खुद को कैद कर लिया है.
अर्जुन ने भी इन दिनों मलाइका अरोड़ा से मुलाकात नहीं की है. हालांकि ई-टाइम्स की रिपोर्ट में भी दोनों के ब्रेकअप की खबरों को गलत बताया गया था. अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा करीब 4 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
ये भी देखें : Arjun Kapoor संग टूटा Malaika Arora का रिश्ता?, जानिए क्या है सच