Salman Khan Bigg Boss OTT 2: टीवी के रिएलिटी शो बिग बॉस से टीवी पर धमाल मचाने के बाद अब सलमान खान ओटीटी पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में बिग बॉस ओटीटी का प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसमें एक खास इनफॉर्मेशन भी दी गई है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार ऑडियंस को इनवॉल्व किया जाएगा. ये 17 जून से जियो सिनेमा पर होगा स्ट्रीम होगा
प्रोमो में सलमान बताते हैं कि 'इस बार इतनी लगेगी, कि आपकी मदद लगेगी'. प्रोमो को शेयर करते वक्त लिखा -'हम सभी के फेवरेट सलमान खान एक बार फिर से बिग बॉस ला रहे हैं इसके लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं.इस बार लगाएंगे भी आप और बचाएंगे भी आप.'
बताया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस 2 ओटीटी की थीम जंगल होगी. बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, मेकर्स इस बार शो के लिए ऐसा घर बना रहे हैं जो कि किसी जंगल की तरह होगा. इस बार ये शो पहले के शो से बिल्कुल अलग होने वाला है. इससे पहले बिग बॉस ओटीटी को फिल्म मेकर करण जौहर होस्ट कर चुके हैं.
ये भी देखें : 'Adipurush' Final Trailer: सीता के अपहरण से लेकर राम- रावण के बीच दिखा भयानक युद्ध