प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के फैंस को इस 'सिटाडेल' (Citadel) के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था. आखिरकार एक्शन वेब सीरिज 'सिटाडेल' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, इस ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और रिचर्ड मैडेन (Richard Madden) लीड रोल में नजर आ रहे है.
इस ट्रेलर में सिटाडेल नाम की ग्लोबल स्पाइ एजेंसी आठ साल पहले पूरी तरह तबाह हो चुकी होती है. यह एजेंसी लोगों की हिफाजत करती थी, मगर मन्टिकोर ने उसे नष्ट कर दिया था.
फिर आगे दिखाया है कि सिटाडेल की तबाही के समय इसके सबसे बड़े एजेंट मेसन केन (रिचर्ड मैडेन) और नादिया सिंह (प्रियंका चोपड़ा जोनस) एक घटना के बाद अपनी जान बचा कर नई पहचान के साथ जिंदगी जी रहे हैं, लेकिन एक रात सब कुछ बदल जाता है, जब मेसन के साथ सिटाडेल में पहले काम कर चुकी बर्नार्ड ऑरलिक (स्टेनली टुकी) उसे ढूंढ निकालती है. मन्टिकोर को रोकने के लिए मेसन को नादिया की जरूरत है. फिर शुरू होता है नया मिशन.
प्राइम वीडियो पर रिलीज के लिए तैयार यह एक स्पाइ सीरीज है, जिसमें छह एपिसोड्स हैं. इस सीरीज के क्रिएटर रूसो ब्रदर्स हैं. सिटाडेल के पहले दो एपिसोड्स 28 अप्रैल को स्ट्रीम किये जाएंगे, जबकि 26 मई से हर हफ्ते नया एपिसोड रिलीज किया जाएगा.
शो का निर्माण रूसो ब्रदर्स के एजीबीओ और डेविड वेइल ने किया है. भारत में सीरीज अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज की जाएगी.
ये भी देखें: Rajkumar Rao ने 'Bheed' का नया टीजर किया जारी, ये सभी कलाकार दिखेंगे दमदार रोल में