Samantha Ruth Prabhu wraps up Citadel: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने 'सिटाडेल' के इंडियन वर्जन की शूटिंग पूरी कर ली है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर सेल्फी शेयर कर इसकी जानकारी दी. सामंथा ने फोटो से साथ कैप्शन में लिखा, '13 जुलाई...मेरे लिए यह दिन हमेशा खास रहेगा और इसी के साथ सिटाडेल की शूटिंग खत्म. '
हाल ही में खबर आई थी कि एक्ट्रेस अपनी हेल्थ पर पूरी तरह फोकस रखना चाहती हैं. वो काम से ब्रेक ले कर एक साल तक बड़े पर्दे से दूर रहना चाहती हैं. क्यों कि वो एक ऑटो-इम्यून बीमारी, मायोसिटिस से जूझ रही हैं.
एक सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, 'कुछ महीने पहले, सामंथा ने फैसला किया कि वह एक्टिंग से ब्रेक लेगी, और बस अपने प्रोजेक्ट्स - विजय देवरकोंडा के साथ 'कुशी' और वरुण धवन के साथ 'सिटाडेल' के इंडियन सेगमेंट को पूरा करने का इंतजार कर रही हैं.'
सामंथा ने हाल ही में विजय देवरकोंडा के साथ अपनी आगामी फिल्म 'कुशी' की शूटिंग भी पूरी कर ली है. सामंथा 'सिटाडेल' के इंडियन वर्जन में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. सीरीज का डायरेक्शन राज और डीके की जोड़ी ने किया है.
सामंथा की तेलुगु फिल्म 'कुशी' 1 सितंबर को रिलीज होने वाली है. यह तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.
ये भी देखें : 'Bawaal': जब Varun Dhawan ने एक महीने तक जान्हवी कपूर ने नहीं की बात, एक्ट्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट