Crew OTT Release Date: करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'क्रू' सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. 29 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. अब ये कॉमेडी फिल्म ओटीटी प्लेटफर्म नेटफ्लिक्स पर 24 मई को स्ट्रीम होगी.
ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से क्रू को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, जिसकी वजह से ये फिल्म सफलता हासिल करने में कामयाब हुई. करीना, तब्बू और कृति के अलावा इस फिल्म में कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म के निर्देशक राजेश कृष्णन हैं.
कम बजट वाली क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया था.बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मूवी ने नेट 89.32 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था.
'क्रू' में कृति सेनन, करीना कपूर और तब्बू अहम भूमिका में हैं. तीनों एक एयरलाइन कंपनी में काम करती हैं, जो कि दिवालिया होने की कगार पर है. उस कंपनी की इस कदर हालत खराब है कि कर्मचारियों को सैलरी के लाले हो गए हैं. ऐसे में इन तीनों के पास एक सुनहरा मौका आता है, जिससे कि उनकी जिंदगी बदल सकती है, लेकिन इसके चक्कर में तीनों बुरी तरह फंस जाती हैं.
ये भी देखें : Kushal Tandon संग अफेयर की खबरों के बीच पर्सनल लाइफ पर कमेंट्स से परेशान Shivangi, लोगों से की ये विनती