पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की सबसे पॉपुलर वेबसीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' के तीसरे सीजन को काफी पसंद किया गया था. सीरीज के तीनों सीजन में पंकज ने वकील माधव मिश्रा की भूमिका में खूब दर्शकों का दिल जीता. वहीं फैंस भी बेसब्री से चौथे सीजन का इंतजार कर रहे थें. ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ाते हुए मेकर्स ने 'क्रिमिनल जस्टिस 4' का टीजर रिलीज कर दिया है.
इस टीजर को रिलीज करते हुए डिज्नी+हॉटस्टार ने कैप्शन में लिखा, 'कोर्ट जारी है, और नए सीजन की तैयारी भी चल रही है, माधव मिश्रा हॉटस्टार स्पेशल क्रिमिनल जस्टिस का नया सीजन लेकर आ रहे हैं!.'
ओटीटी डिज़्नी + हॉटस्टार ने शुक्रवार को क्राइम ड्रामा सीरीज़ 'क्रिमिनल जस्टिस' के चौथे सीजन की अनाउंसमेंट की. जिसमें पंकज एक बार फिर अपने प्रतिष्ठित किरदार माधव मिश्रा में नजर आएंगे. जारी सीरीज के टीजर की पहली झलक में पंकज त्रिपाठी काला कोट पहने कोर्ट में नजर आ रहे हैं.
इसी बीच पंकज कहते हैं अरे क्या.. शांत कोर्ट जारी है... जाओ.. इसके बाद पंकज कहते हैं कि बस रुको, हम अभी आ रहे हैं, उधर देखो, अब इत्मीनान से जाओ.'
ये भी देखें : Nayak 2: 23 साल बाद फिर एक साथ दिखेंगे अनिल कपूर और रानी मुखर्जी? सीक्वल पर चर्चा हुई तेज