ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (netflix) ने वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' (Delhi Crime 2) के दूसरे सीजन का टीजर रिलीज कर दिया है. दिल्ली क्राइम वेब सीरीज में थ्रिलर और क्राइम एक साथ दिखाया गया है.
56 सेकेंड के इस टीजर में पहले सीजन की तरह इस बार भी शेफाली शाह (Shefali Shah) डीसीपी वर्तिका का किरदार निभाती नजर आ रही हैं. इस बार भी वो एक जाबांज पुलिस अफसर बनकर दिल्ली में होने वाले अपराध पर नकेल कसती नजर आएंगी.
टीजर देख कर अंदाजा लगाय जा सकता है कि इस बार कहानी अगल होगी और उसमें कई ट्विस्ट भी देखने को मिलेंगे. शेफाली के अलावा सीरीज में रसिका दुग्गल और राजेश तेलांग भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. मच अवेटेड वेब सीरीज का दूसरा सीजन 26 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.
दिल्ली क्राइम का पहला सीजन साल 2012 में हुए निर्भया कांड पर आधारित था. जिसे फैंस का खूब प्यार मिला था. दिल्ली क्राइम को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड भी दिया गया है. इस सब के अलावा, इस सीरीज ने बेहतरीन ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था.
ये भी देखें : Shamshera Twitter Review: रणबीर कपूर की फिल्म ने जीता फैंस का दिल, ट्विटर पर यूजर्स बोले- 'मस्ट वॉच'