'दल्ली क्राइम सीजन 2' (Delhi Crime 2) का ट्रेलर आज यानी 8 अगस्त को रिलीज हो गया हैं. शेफाली शाह (Shefali Shah) एक बार फिर दिल्ली को क्राइम से बचाते हुए नजर आईं.
शेफाली डीसीपी वर्तिका की भूमिका निभा रही हैं. वहीं इनके अलावा राजेश तैलंग, आदिल हुसैन और रसिका दुग्गल भी आहम किरदार में हैं.
ट्रेलर में शेफाली एक नए केस को सुलझाती हुई नजर आई. दिल्ली में वो सीरीयल किलर की तलाश करती हुई दिखी जो दिन पर दिन बुजुर्गो की हत्या कर रहे हैं.
दिल्ली क्राइम के पहले सीजन में एक्ट्रेस शेफाली शाह ने धमाकेदार एंट्री की थी. इसका पहला सीजन साल 2019 में आया था. लोगो ने इस सीरीज को काफी पसंद किया था.
इस सीरीज को तनुज चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है और यह ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 26 अगस्त 2022 से स्ट्रीम होगी.
ये भी देखें: Laal Singh Chaddha पर आया Nagarjuna का रिव्यू, कहा- फिल्म आपको हंसाएगी, रुलाएगी...