Sharmin Segal says she gave 16 auditions for Heeramandi: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' की स्टारकास्ट इन दिनों सीरीज के प्रमोशन में बिजी हैं. हालही ही में हीरामंडी की स्टार कास्ट मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्डा, शर्मिन सेगल और संजीदा शेख 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंची. जहां भंसाली की भांजी और एक्ट्रेस शर्मिन ने बताया कि सीरीज में उनको आलमजेब का ये रोल आसानी से नहीं मिल गया. इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी.
कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज़ में शर्मिन से पूछा कि संजय लीला भंसाली ने आपका ऑडिशन लिया था या सच में आपने मामू बनाया उनको? इस पर शर्मिन ने कहा, 'एक साल के लिए ऑडिशन दिया मैंने, तो टेक्निकली एक साल के लिए मामू बनाया उनको.' इस पर कपिल ने पूछा आपको भी ऑडिशन देना पड़ा? तो शर्मिन ने कहा, 'एक साल के लिए, 16 बार.'
इस दौरान ऋचा ने बताया कि उन्होंने सबसे ज्यादा टेक दिए थे. जब सोनाक्षी ने पूछा कि कितने? तो एक्ट्रेस ने बताया- 99 बार. ये सुनकर सभी दंग रह गए. साथ ही कास्ट ने 20 किलो लहंगा पहनकर 4 मिनट में एक म्यूजिक वीडियो शूट करने के दिलचस्प किस्से सुनाए.
शर्मिन सेगल की बात करें तो उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रास लीला राम लीला' में और फिर 'मैरी कॉम' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. इसके अलावा संजय लीला की 'बाजीराव मस्तानी' और 'गंगुबाई काठियावाड़ी' में भी असिस्टेंट डायरेक्टर रहीं.
ये भी देखें : 'तारक मेहता...' फेम एक्टर Gurucharan Singh से की गई आखिरी बात पिता ने की याद, बोले- परेशान लग रहा था...