Farzi Teaser Release: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की डिजिटल डेब्यू 'फर्जी' का पहला टीज़र रिलीज कर दिया गया. बुधवार को अमेज़न प्राइम वीडियो और खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर जॉइंटली इस रिलीज किया. टीजर में शाहिद एक आर्टिस्ट बने नजर आ रहे हैं.
टीजर वीडियो में दिखाया गया है कि शाहिद पेंटिंग कर रहे हैं. साथ ही वो कैमरे की तरफ देख कर कहते हैं कि 'मेरी लाइफ का नया फेज, क्या लोगों को पसंद आएगा? लेकिन आर्टिस्ट तो आर्टिस्ट होता है, है ना?'
'द फैमिली मैन' फेम राज निदिमोरु और कृष्णा डीके के डायरेक्शन में बनी इस वेब सीरीज में शाहिद लीड रोल में हैं और विजय सेतुपति एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं. इन दोनों के अलावा फिल्म में राशी खन्ना, के के मेनन, रेजिना कैसेंड्रा, जाकिर हुसैन, भुवन अरोड़ा, अमोल पालेकर और कुब्रा सैत भी नजर आएंगे.
वीडियो को शेयर करते हुए ने कैप्शन में लिखा कि, 'नया साल नया माल.' वहीं शाहिद की 'फर्जी' के टीजर को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं. इस फिल्म से शाहिद कपूर ओटीटी पर डेब्यू कर रहे हैं.
ये भी देखें : Sonu Sood ने बनाई चलती ट्रेन के गेट पर बैठ कर वीडियो, रेलवे ने लगाई एक्टर की क्लास