संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इस ड्रामा सीरीज में कई स्टार्स ने काम किया है. 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में कम स्क्रीन टाइम के बावजूद ऋचा चड्ढा की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. अब हाल ही में, एक्ट्रेस ने सीरीज में काम करने का अनुभव शेयर किया है.
हाल ही में ऋचा ने शेयर किया कि सीन को बेहतर बनाने के लिए जूझने करने के बाद उन्होंने शराब का सहारा लिया था.पहले दिन, मुझे नशे में नाचने का मौका नहीं मिल रहा था. तो 30-40 टेक के बाद, मैंने सोचा कि मुझे एक क्वार्टर लेने दो और देखो क्या होता है. मेरे पास कुछ शराब थी.'
ऋचा ने कहा- फिर मैंने शराब पी, लेकिन इससे हालात और खराब हो गई. मैं अपने शरीर में सुस्ती नहीं चाहती थी. शायद कुछ स्टेप्स आगे पीछे हो सकते थे, लेकिन मैं अपनी चाल-ढाल में बदलाव नहीं कर सकती थी, क्योंकि यह डांस लज्जो की भावनाओं को भी व्यक्त कर रहा था. इसलिए इसे मंजूरी मिलने में भले ही समय लगा, लेकिन इसके लिए मैंने बहुत मेहनत की थी.'
ऋचा ने आगे कहा कि यह एक तकनीकी काम है, चाहे मैं कितना भी डांस कर लूं, मेरी ड्रेस इतनी भारी थी कि मुझे उस निशान को छूना था और बातचीत करनी था. ऐसा करना मेरे लिए मजेदार था.'
बता दें कि इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल, अदिति राव हैदरी, ताहा शाह बदुशाह, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन जैसे कई सितारे अहम भूमिका में नजर आए हैं.
ये भी देखें: Kriti Sanon ने पेमेंट के भेदभाव को लेकर बेबाक रखी अपनी राय, कहा- प्रोड्यूसर्स भी....