Sheezan Khan thinks only this actor can speak Urdu in Sanjay Leela Bhansali's Heeramandi: संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज कर दी गई है. अब रिलीज के बाद लोगों ने इसके बारे में अपने रिव्यू और रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. हालही में टीवी एक्टर शीज़ान खान नेअपनी इंस्टा स्टोरी पर सीरीज का रिव्यू लिखा. जिसमें उन्होंने कहा है कि संजय लीला भंसाली ने उर्दू भाषा के साथ बड़ा अन्याय किया है.
एक्टर ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि सीरीज में एक फरीदा जलाल के अलावा किसी ने भी ठीक उर्दू नहीं बोली है. शीज़ान खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा,'फरीदा जलाल जी के अलावा और कोई भी संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में उर्दू नहीं बोल पाया है. किसी का नुकता, ख़ा, क़फ अपनी जगह पर नहीं है. क्यों भाई क्यों? उर्दू के साथ इतनी नाइंसाफी. निराश हूं.'
सोशल मीडिया पर भी सीरीज को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कुछ दर्शक सीरीज को बेहतरीन बता रहे हैं तो कुछ लोगों को इसके लंबे एपिसोड और सीरीज का स्लो फ्लो पसंद नहीं आ रहा है.
'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मीन सहगल, शेखर सुमन, फरदीन खान, अध्ययन सुमन और फरीदा जलाल हैं.
वेब सीरीज का फोकस 1940 की उस कहानी पर है जब तवायफों ने आजादी की लड़ाई में अपना अहम योगदान दिया था. ब्रिटिश राज में किस तरह नवाबों के बीच तवायफों का अलग रसूक था इसे सीरीज में काफी अच्छी तरह दिखाया गया है.
ये भी देखें : Heeramandi में मल्लिका जान के किरदार से निकलना बहुत कठिन था- Manisha koirala