Sonakshi Sinha roasts Sharmin Segal: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज'हीरामंडी' की एक्ट्रेस इन दिनों सीरीज के प्रमोशन में बिजी हैं. हालही में मुनव्वर फारूकी के 'मुशायरा रोस्ट' में 'हीरामंडी' की पूरी स्टार कास्ट शामिल हुई. इस दौरान मनीषा कोइराला, अदीति राव हैदरी, शरमीन सहगल, संजीदा शेख और सोनाक्षी सिन्हा एक दूसरे को रोस्ट करती नजर आईं.
सोनाक्षी सिन्हा मुनव्वर फारुकी के साथ शर्मिन सहगल को भी रोस्ट करती नजर आईं. सोनाक्षी ने कहा,'शर्मिन हर दिन सेट से जल्दी काम खत्म करना चाहती थीं. वह हर रात जल्दी सो जाती थी क्यों कि अगले दिन उसे स्कूल भी जाना होता था.' वह आगे कहती हैं, 'शर्मिन एक दिन में जितने जेन जेड शब्द याद करती हैं, मैं चाहती हूं कि किसी दिन वह सेट पर आने से पहले अपने डायलॉग भी याद कर लें.'
इस बीच सोनाक्षी ने 'बिग बॉस 17' विनर और मुशायरे के होस्ट मुनव्वर फारूखी को भी नहीं छोड़ा और उनकी भी खूब टांग खिचाई की. जब मुनव्वर अदिति राव हैदरी और संजीदा शेख के साथ फ्लर्ट कर रहे थे, तब एक्ट्रेस ने कहा, 'तुम हमेशा दो लड़कियों के बीच क्यों फंस जाते हो.' सोनाक्षी की इस बात का असर मुनव्वर के चेहरे पर साफ झलक रहा था. वहां सभी मौजूद 'हीरामंडी' की एक्ट्रेस सोनाक्षी की इस बात पर खिलखिला उठीं.
संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी द डॉयमंड बाजार' 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.इस फिल्म में हीरामंडी की तवायफों की कहानी को दिखाया गया है. सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, संजीदा शेख, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा और अदिति राव हैदरी ने अहम भूमिका निभाई है.
ये भी देखें : Yodha OTT release: अब ओटीटी पर 'योद्धा' बनकर आ रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, जानिए कब और कहा होगी रिलीज