Taali Trailer: सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की वेब सीरीज 'ताली' (Taali) जल्द ही जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है. इस सीरीज में सुष्मिता ने श्रीगौरी सावंत (Shreegauri Sawant) का किरदार निभाया है. सुष्मिता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि इस सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद श्रीगौरी ने एक्ट्रेस का माथा चूम लिया.
सुष्मिता सेन ने News18 को दिए इंटरव्यू में बताया, 'वह (श्रीगौरी सावंत) मेरे पास आईं, मुझे आशीर्वाद दिया, मेरे माथे को चूमा और मुझे एक गिफ्ट दिया. उन्होंने मुझसे कहा, 'मैं देखना नहीं चाहती. ये जो कर रही है, सही कर रही है. ये मेरी संगमरमर की मूर्ति है.
सुष्मिता का कहना है कि उन्हें श्रीगौरी के रूप में एक दोस्त मिल गया है.
सुष्मिता ने श्रीगौरी की लड़ाइयों को जाना है और इस बात पर जोर दिया कि वेब सीरीज के जरिए श्रीगौरी के जीवन और ताकत को श्रद्धांजलि देने का उनका तरीका है.
श्रीगौरी के साथ अपनी दोस्ती के बारे में आगे बोलते हुए, सुष्मिता ने कहा, 'अगर मैं बीमार होती हूं, तो वह आशीर्वाद लेकर आने वाली पहली व्यक्ति होती हैं. अगर मुझे किसी चीज़ की ज़रूरत होगी, तो वह उसे पूरा करने को अपना काम बना लेती. उनके पास ऐसा प्यार है. वह काम के जरिए देती है औरयही है वह. मुझे वह बहुत प्रेरणादायक लगती हैं.'
ये भी देखें: Jay Bhanushali ने बेटी Tara को Times Square पर दिखाए जाने पर कहा- 'मुझे जलन होती है'