'The Night Manager' screening: डिज्नी+हॉटस्टार की नईसीरीज 'द नाइट मैनेजर' की स्पेशल स्क्रीनिंग बुधवार को मुंबई में आयोजित की गई. स्क्रीनिंग के बाद, एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) ने थिएटर के बाहर इंतजार कर रहे कुछ फैंस के साथ बातचीत की. इस दौरान उनकी एक महिला फैन ने उनके साथ सेल्फी क्लिक की और फिर उन्हें किस करने की कोशिश की. आदित्य असहज हो गए, लेकिन स्थिति को आराम से संभालने में कामयाब रहे.
इस घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो क्लिप में, फैंस को दो बार किस करने के लिए आदित्य के पास जाते हुए देखा जा सकता है, जिससे वह असहज हो जाता है. एक्टर ने उनसे एक सुरक्षित दूरी बनाए रखी, लेकिन फिर भी फैन ने उनका हाथ चूम लिया.
जैसे ही यह वीडियो ऑनलाइन सामने आया, एक्टर के फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया थी. कुछ ने आदित्य की स्थिति को शालीनता से संभालने के लिए सराहना की, जबकि कुछ यूजर्स ने महिला फैंस को जबरदस्ती किस करने की कोशिश करने के लिए फटकार लगाई.
'द नाइट मैनेजर' टॉम हिडलेस्टन (Tom Hiddleston) स्टारर ऑरिजनल सॉर्ट सीरीज का रीमेक है. इस सीरीज से आदित्य रॉय कपूर वेब सीरीज की शुरुआत कर रहे हैं. इसके अलावा एक्टर जल्द ही अनुराग बसु की 'मेट्रो... इन दिनो' में दिखाई देंगे.
ये भी देखें : Rakhi Sawant और Sherlyn Chopra के बीच मतभेद हुआ खत्म, गले लग कर लगाई दोस्ती पर मुहर