डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) ने अपने आगामी स्पाइन-चिलिंग मेडिकल ड्रामा ‘ह्यूमन’ (Human) की घोषणा कर दी है. इस शो में कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) और शेफाली शाह (Shefali Shah)
लीड रोल में हैं.
सीरीज मेडिकल ड्रामा की दुनिया और लोगों पर इसके प्रभाव के बारे में है. शो का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें शेफाली सर्जन के किरदार में नजर आएंगी. अभी शो की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं हुई है और ट्रेलर जल्द ही रिलीज होगा. इस शो को विपुल अमृतलाल शाह और मोजेज सिंह ने डायरेक्ट किया है.
ये भी देखें - श्रीराम राघवन की फिल्म ‘Merrry Christmas’ में काम करेंगे Vijay Sethupathi और Katrina Kaif
बता दें शेफाली और कीर्ति के अलावा शो में सीमा बिस्वास, राम कपूर, विशाल जेठवा, आदित्य श्रीवास्तव, अतुल कुमार, इंद्राणी सेनगुप्ता, संदीप कुलकर्णी भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मेड इन हैवन और क्रिमिनल जस्टिस फेम गौरव द्विवेदी भी इस सीरीज का हिस्सा होंगे.