इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री सीरीज़, 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बुरिएड ट्रुथ' (Indrani Mukerjea : Buried Truth) में दिवगंत शीना बोरा (Sheena Bora) हत्याकांड के बारे में खुलकर बात करेंगी.
बता दें,यह देश के सबसे चर्चित मर्डर केस में से एक रहा है. इंद्राणी मुखर्जी 2012 में शीना बोरा की कथित हत्या के लिए 2015 में सुर्खियों में आई थीं. अब सोमवार को, नेटफ्लिक्स इंडिया ने डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ का एक पोस्टर शेयर किया है. जिसमें बताया जा रहा है कि यह डॉक्यूमेंट्री 23 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
पोस्टर में इंद्राणी का चेहरा ढका हुआ दिखाई दे रहा है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा, "एक सनसनीखेज घोटाला जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया, जिसके केंद्र में एक परिवार के सबसे गहरे रहस्य थे. इंद्राणी मुखर्जी की कहानी दफन सच, 23 फरवरी को केवल नेटफ्लिक्स पर आ रही है.'
कौन है इंद्राणी मुखर्जी
भारत में जन्मी ब्रिटिश मीडिया दिग्गज इंद्राणी मुखर्जी पर 2015 में अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या का आरोप लगा था, जिसके लिए उन्होंने 2460 दिन जेल में बिताए थे. हालांकि वह अब जमानत पर बाहर हैं, लेकिन उनकी कहानी आज भी लोगों की एक्साइटमेंट जगाती है.
ये भी देखें - Bigg Boss Kannad 10 - Karthik Mahesh बनें शो के विनर, 50 लाख और जीती ब्रेज़ा कार