संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में मनीषा कोइराला लीड रोल में हैं. वो मल्लिका जान का किरदार निभा रही हैं. ये रोल इतना इंटेंस है कि मनीषा को जितनी तैयारी करनी पड़ी, उससे कहीं ज्यादा इस किरदार से बाहर निकलने के लिए मेहनत करनी पड़ी.
इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में मनीषा ने कहा कि मैं उसी कैरेक्टर में रही, मल्लिका जान का किरदार मेरे साथ चलता रहा.ये किरदार घर तक जाता था. शूट के बाद जब स्विट्जरलैंड गई , ताकि घूम फिर सकें नॉर्मल हो सकें.
मनीषा ने कहा, 'मैं अपने दोस्तों के साथ थी, लेकिन मैं पक्के तौर से ये भी नहीं कह सकती कि मैंने उनके साथ भी नॉर्मल ही बिहेव किया या नहीं. मल्लिका जान के कैरेक्टर ने मुझे इतना खा लिया था कि मैं उसी में सारा वक्त बिताती थी. उसी जोन में रहती थी. मुझे सही में उस किरदार से बाहर निकलने के लिए लगातार काफी मेहनत करनी पड़ी. मुझे खुद को समझाना पड़ा कि बस बहुत हो गया, वो चैप्टर अब क्लोज हो चुका है. अब अपनी असल जिंदगी में वापस लौटो.'
मनीषा ने भंसाली के साथ साल 1996 में फिल्म खामोशी में काम किया था. अब 28 साल बाद मनीषा फिल्मों में काम कर रही हैं. मनीषा ने कहा कि मेरे लिए ऐसे जीनियस के साथ काम करना काफी सम्मान की बात थी. बहुत सारी मेहनत , प्यार और मोहब्बत से हमने हीरामंडी बनाई हैं. उम्मीद है कि सबी को पसंद आए.
यह सीरीज 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस सीरीज में मनीषा के साथ सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, शरमीन सेहगल, संजीदा शेख, फरीदा जलाल, फरदीन खान, अध्ययन सुमन भी हैं.
ये भी देखें: 'हमें झूठा कहा गया था', पाकिस्तानी एक्टर Imran Abbas ने क्यों जताया Sanjay Leela Bhansali का आभार?