Jaane Jaan trailer: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) की मच अवेटिड OTT डेब्यू फिल्म 'जाने जान' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. रिलीज होते ही ये ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है. थ्रिलर ड्रामा का ट्रेलर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें करीना कपूर का किरदार उनकी बाकी फिल्मों से एकदम अलग होने वाला है. करीना के अलावा ट्रेलर में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा की भी झलक दिखाई गई है.
फिल्म में करीना ने माया डिसूजा की भूमिका निभाई है जो किसी के मर्डर को छुपाने की कोशिश करती नजर आती है. फिल्म में नरेन का किरदार जयदीप ने निभाया है और ट्रेलर में उन्हें एक टीचर के रूप में दिखाया गया है. विजय ने पुलिस वाले करण की भूमिका निभाई है, जो कलिम्पोंग में किसी की तलाश में आता है.
दो मिनट 19 सेकेंड का ये ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिल से भरा हुआ है. यह फिल्म कीगो हिगाशिनो के 2005 के जापानी उपन्यास द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स का एडेप्टेशन है. सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जाने जान' 21 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan ने बेटे Abhishek Bachchan के संग शेयर की पुरानी तस्वीर, बोले- 'आपने जल्दी शुरुआत की...'