Jayeshbhai Jordaar special screening: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' (Jayeshbhai Jordaar) शुक्रवार को रिलीज चुकी है. फिल्म पर जहां दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. वहीं, सोशल मीडिया पर इस रणवीर का एक वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही है. वीडियो में एक्टर बच्चों के साथ जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल मुंबई में जुहू के एक थिएटर में फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई थी. फिल्म स्क्रीनिंग में शामिल हुए रणवीर ने अपना ज्यादा वक्त बच्चों के साथ समय बिताया और उनके साथ खूब डांल भी किया.
इस दौरान रणवीर सिंह एक बार फिर से अपने यूनिक अतरंगी आउटफिट में देखे गए. वह मल्टी कलर सूट और ब्लैक गॉगल में हैंडसम लगे.
ये भी देखें :Mahesh Babu सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल, अपने बयान पर दी सफाई
एक्टर 'जयेशभाई जोरदार' के बाद रोहित शेट्टी की मचअवेटेड फिल्म 'सर्कस' (Cirkus) में नजर आएंगे. फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर 23 दिसंबर को रिलीज होगी. इसके अलावा वो करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट के साथ देखे जाएंगे.