बॉलीवुड की पंगा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो लॉक अप (Lock Upp) ऑन एयर हो गया है. कंगना और एकता ने पहले ही ये कह दिया था कि ये शो काफी कॉन्ट्रोवर्शियल होने वाला है. शो में कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेबस को कंगना के जेल में रहना होगा. शो के पहले एपिसोड में ही कंगना की कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ जुबानी जंग भी हुई. बता दें कि शो के कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम तो पहले आ चुके थे, लेकिन अब सभी कंटेस्टेंट्स का खुलासा हो गया है. तो चलिए हम आपको बताते हैं इस शो के कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट.
मुनव्वर फारूकी
स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी इस शो के कंटेस्टेंट हैं. शो में आते ही उन्होंने कंगना रनौत को भी खूब जवाब दिए.
निशा रावल
टीवी एक्ट्रेस निशा रावल भी इस शो की कंटेस्टेंट हैं. पिछले साल पति करण मेहरा के साथ विवाद को लेकर खूब चर्चा में थीं.
सुनील पाल
कॉमेडियन सुनील पाल भी इस शो में बतौर पार्टिसिपेंट आए हैं. उनकी जोड़ी मुनव्वर फारूकी के साथ बनाई गई है.
पूनम पांडे
कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन पूनम पांडे भी इस शो की कंटेस्टेंट हैं. पूनम अपने बोल्ड अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. अब ये देखना होगा की शो में आकर पूनम क्या कमाल करती हैं.
सायशा शिंदे
डिजाइनर सायशा शिंदे पिछले साल काफी सुर्खियों में रहे. वो इस शो में बतौर पार्टिसिपेंट आए हैं.
करणवीर बोहरा
टीवी एक्टर करणवीर बोहरा भी शो में बतौर कंटेस्टेंट आए हैं. करणवीर को काफी पसंद किया जाता है तो देखना होगा कि वह इस शो में क्या धमाल मचाते हैं.
ये भी देखें - The Fame Game के गाने 'दुपट्टा मेरा' में Madhuri Dixit ने दिखाया जलवा, फैंस का मिला खूब प्यार
बबिता फोगाट
रेसलर बबिता फोगाट जिन्होंने साल 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर भारत को प्राउड करवाया था, वो भी इस शो में आई हैं. शो में बबीता की जोड़ी पूनम के साथ बनी है.
सारा खान
टीवी एक्ट्रेस सारा खान जो बिग बॉस 4 में खूब सुर्खियों में रही थीं वो भी इस शो में बतौर पार्टिसिपेंट आई हैं.
पायल रोहतगी
एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट पायल रोहतगी काफी विवादों में रहती हैं. पायल भी इस शो में बतौर कंटेस्टेंट आई हैं.
चक्रपाणि महाराज
चक्रपाणि महाराज भी इस शो का हिस्सा हैं. बता दें कि चक्रपाणि कोरोनो वायरस महामारी के शुरुआती दिनों में अपनी ‘गोमूत्र पार्टी’ के लिए चर्चा में थे.
तहसीन पूनावाला
वकील और एक्टिविस्ट तहसीन पूनावाला भी इस शो का हिस्सा हैं. तहसीन इससे पहले बिग बॉस 13 में नजर आ चुके हैं.
सिद्धार्थ शर्मा
स्प्लिट्सविला जैसे रिएलिटी शोज में नज़र आएं सिद्धार्थ शर्मा भी इस शो में हैं. वो इससे पहले एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज पंच बीट में भी नजर आ चुके हैं.
अंजली अरोड़ा
सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अंजली अरोड़ा भी इस शो में हैं.
शिवम शर्मा
स्प्लिट्सविला शो में नजर आ चुके शिवम शर्मा भी इस शो में कंटेस्टेंट हैं.