कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा' को इस बार भी लोगों से खूब प्यार मिला. कपिल इस बार टीवी से ओटीटी पर अपना शो लेकर आ गए लेकिन शो को हर बार की तरह इस बार भी खूब पसंद किया. इस बार भी मजेदार किस्से कॉमेडी इस शो में देखने को मिली. हर बार की तरह इस शो में भी कई मशहूर हस्तियां शो में पहुंची और कई दिलचस्प किस्से शेयर किए. इस दौरान दर्शकों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
लेकिन ये खबर जान कर कुछ दर्शक मायूस हो गए थे कि अब ये शो खत्म हो रहा है. लेकिन कपिल कहां अपने फैंस को मायूस रहने देने वाले... कपिल ने अपने शो में गुड न्यूज दे दी है. कपिल ने शो में बता दिया ये सीजन खत्म हो रहा है और अब जल्द ही नेटफ्लिक्स पर सीजन 2 लेकर आने वाले हैं.
बता दें कि अब तक शो में 12 एपिसोड स्ट्रीम हो चुके हैं.और इसी के साथ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का पहला सीजन खत्म हो रहा है.
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कपिल 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन की अपडेट दी है.
मेकर्स ने लिखा, 'मनोरंजन की बारिश दूसरी बार होगी क्योंकि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का सीजन 2 आएगा बस कुछ ही महीनों में और नए सीजन का इंतजार करते हुए सीजन 1 का मजा लीजिए.'
वहीं अपने शो में कपिल शर्मा ने कहा, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो का यह पहला सीजन शानदार रहा है. कई चीजें पहली बार हुई हैं और हम उन्हें संजोकर रखेंगे. हम दुनिया भर से मिल रहे प्यार के लिए आभारी हैं. ग्रेट इंडियन कपिल शो के लिए नेटफ्लिक्स के साथ सहयोग करना एक संतुष्टिदायक अनुभव रहा है और इस नोट पर, हम वादा करते हैं कि हम अपने दर्शकों को अगले सीज़न के लिए बहुत लंबे समय तक इंतजार नहीं कराएंगे. इस सप्ताह के अंत में कार्तिक आर्यन के साथ फिनाले एपिसोड का आनंद लें और सीजन 2 के लिए तैयार रहें.'
ये भी देखें: Darshan Case: रेणुकास्वामी हत्याकांड पर किच्चा सुदीप ने कही ये बात, परिवार के लिए लगाई न्याय की गुहार