Kapil Sharma Wraps Up His Netflix Show: नेटफ्लिक्स पर आ रहे कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लेकर खबर आ रही है कि यह शो जल्द ही बंद होने वाला है. हाल ही में अर्चना पूरन सिंह ने इंस्टाग्राम पर केक कटिंग की फोटोज शेयर कर बताया की शो के पहले सीजन की शूटिंग खत्म हो गई है.
शो के खत्म होने से फैंस को झटका लगा है हालांकि इस बारे में बात करते हुए कीकू शारदा ने फैंस को खुशखबरी भी दी है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक कीकू ने कहा कि शो के भले ही अब तक सिर्फ 5 एपिसोड आए हैं, लेकिन अभी 8 और आने बाकी हैं.'
उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद शो एक ब्रेक पर जाएगा. उन्होंने कहा, हमने 13 एपिसोड किए हैं और शूटिंग खत्म कर दी है. यह शुरू से ही डिसाइड था कि ऐसा होना है.हमने पहले से अगला सीजन प्लान किया हुआ है और वो जल्द आएगा. ज्यादा गैप नहीं होने वाला है.
शो की बात करें तो यह 30 मार्च से शुरू हुआ था. सबसे पहले एपिसोड में रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर आए थे. दूसरे एपिसोड में क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर. इसके बाद दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा और इम्तियाज अली फिर विकी कौशल आए थे भाई सनी के साथ. वहीं 5वें एपिसोड में आमिर खान आए थे. अब सनी देओल और बॉबी देओल वाला एपिसोड आने वाला है.
ये भी देखें : Dhanush की 'Kubera' से Nagarjuna का फर्स्ट लुक हुआ आउट, देखें Video