Kareena Kapoor share hilarious promo of her OTT debut film: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) जल्द ही ओटी टी पर डेब्यू करने वाली हैं. डेब्यू में अपने किरदार को लेकर करीना ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ ये दावा किया गया है कि ये रोल उनके सबसे लोकप्रिय किरदारों से बिल्कुल अलग होगा.
इस वीडियो में दिखाया गया है कि करीना के साथ कई फिल्म मेकर ओटीटी मूवीज के आइडिया लेकर आ रहे हैं, हालांकि ये सभी आईडिया करीना रिजेक्ट कर देती हैं और मेकर्स से एक बेहतरी न क्राइम थ्रिलर फिल्म की मांग करती हैं. वो कहती है कि अब पू और गीत के किरदार से आगे बढ़ कर कुछ नया करने का वक्त आ गया है. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस करीना को नए किरदार में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
करीना जल्द ही जापानी उपन्यास द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स के रूपांतरण में नजर आएंगी. फिल्म मेकर सुजॉय घोष की डायरेक्शन में बने इस क्राइम थ्रिलर में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा के साथ अभिनय करेंगी. जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का नाम 'जाने जान' है और यह सितंबर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसका ट्रेलर 5 सितंबर को आने की उम्मीद है. इसमें करीना एक तलाकशुदा, अकेली मां की भूमिका में हैं, जो पुलिस जांच के बीच अपने पड़ोसी की कंपनी में अपने पति की हत्या को छिपाने की कोशिश करती है.
ये भी देखें : Alia Bhatt नहीं निभाएंगी 'Ramayana' में देवी सीता का किरदार, सामने आई वजह