Hina Khan and Divyanka Tripathi Dahiya join the Rohit Shetty-led show?: रोहित शेट्टी के होस्ट किए जाने वाले शो 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi 13) की शूटिंग इन दिनों केपटाउन में चल रही है. अब शो को लेकर खबर ई रही है कि इस शो में टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और हिना खान भी शामिल हो सकती हैं.
Etimes TV की रिपोर्ट के मुताबिक, दिव्यांका त्रिपाठी और हिना खान को खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि दोनों एक्ट्रेस को शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने के लिए कहा गया है या गेस्ट के तौर पर.
रिपोर्ट के मुताबिक दिव्यंका और हिना को कुछ दिन पहले ही शो के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन दोनों ने अभी तक हामी नहीं भरी है.
'खतरों के खिलाड़ी' शो से दिव्यांका त्रिपाठी और हिना खान का पुराना रिश्ता है. दिव्यांका 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आ चुकी हैं. वहीं, हिना खान को शो के 8वें सीजन में देखा जा चुका है.
ये भी देखें : Suhana Khan: सुहाना ने शेयर किया अपनी डेब्यू फिल्म का पोस्टर, खुशी कपूर समेत नजर आए कई चेहरे