Khufiya Trailer Out: विशाल भारद्वाज की अपकमिंग फिल्म 'खुफिया' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में तब्बू और अली फजल ( Tabu, Ali Fazal) दमदार किरदार में दिखाई देने वाले हैं. दो मिनट 39 सेकेंड का ये ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि तब्बू जोकि एक रॉ एजेंट के रोल में हैं, वह एक खतरनाक मिशन पर हैं. वह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं आखिर रॉ के अंदर वो कौन घुसपैठिया हो सकता है, जो देश के खिलाफ जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ अली फजल देव के किरदार में दिखाई दे रहे हैं, जिस पर देशद्रोही होने का शक है.
रॉ के एजेंट अली फजल पर निगरानी रखना शुरू कर देते हैं. वो उसकी एक-एक हरकत और गतिविधि पर नजर रखते हैं. लेकिन क्या अली फजल का किरदार ही सच में वह देशद्रोही है, जिसकी रॉ को तलाश है? या फिर वह कोई और है? इसका खुलासा 5 अक्टूबर को होगा.
ये भी देखें : Animal: फिल्म के नए पोस्टर में दिखा Ranbir Kapoor का गजब का लुक, कैप्शन भी दिया शानदार
'खुफिया' Escape to Nowhere नाम की किताब पर आधारित है. ये फिल्म 5 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. हाल ही में इस फिल्म की घोषणा के साथ फिल्म के किरदारों की पहली झलक दिखाई गई थी. फिल्म में तब्बू और अली फजल के अलावा वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) भी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं.