Laapataa Ladies gets more views than Animal on Netflix: डायरेक्टर किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर भी धमाल मचा रही है. 26 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद'लापता लेडीज' ने अब नेटफ्लिक्स पर रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर 'एनिमल' को पीछे छोड़ दिया है और दूसरी सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बन गई है.
संदीप रेड्डी वांगा की कंट्रोवर्शियल ब्लॉकबस्टर 'एनिमल' 26 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज हुई थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को अभी तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 13.6 मिलियन व्यूज मिले थे. किरण राव की 'लापता लेडीज' को 24 दिन में 13.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और अब ये 2024 में नेटफ्लिक्स पर देखी गई दूसरी सबसे बड़ी इंडियन फिल्म है.
17 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' अभी तक नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी गई इंडियन फिल्म है.जिस तेजी से 'लापता लेडीज' को ऑडियंस मिल रही है, उस हिसाब से ये जल्द ही नेटफ्लिक्स पर 'फाइटर' को भी पीछे छोड़ सकती है.
किरण राव और संदीप रेड्डी वांगा की बात कें तो दोनों डायरेक्टर के बीच काफी जुबानी जंग हुई थी. किरण राव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'बाहुबली 2' और 'कबीर सिंह' जैसी फिल्में मिसोजिनी और स्टॉकिंग को बढ़ावा देती हैं.
संदीप ने इसका जवाब देते हुए बिना किरण का नाम लिए कहा था कि 'उन्हें पहले आमिर से पूछना चाहिए कि वो अपनी पुरानी फिल्म 'दिल' में क्या कर रहे थे'.
इसके बाद एक इंटरव्यू में किरण ने कहा कि 'संदीप रेड्डी वांगा के पास आमिर के साथ चर्चा करने के लिए खास मुद्दे हैं, तो उन्हें सीधे आमिर के साथ वन ऑन वन बातचीत करनी चाहिए. उन्होंने क्लियर किया कि वह आमिर खान के काम के लिए जवाबदेह नहीं हैं.'
ये भी देखें : Shah Rukh Khan आज हो सकते हैं हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, फैंस की दुआएं आई काम