Koffee With Karan 8 Promo Out: करण जौहर इन दिनों अपने रियलिटी शो 'कॉफी विद करण' के आठवें सीजन को लेकर सुर्कियों में हैं. हाल ही में उनके शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें वो अपने हमशक्ल से बात करते नजर आ रहे हैं. प्रोमो वीडियो में दिखाया गाय है कि करण जौहर सोच तेहैं कि स्टार किड्स को नहीं बुलाएंगे. वहीं फिर वो सोचते हैं कि क्यों न सिर्फ अपने दुश्मनों को बुलाया जाए.
वीडियो में देखा जा सकता है कि करण जौहर शो की गेस्ट लिस्ट के लिए थोड़ा कंफ्यूज हैं और तभी konscience का उनके पास फोन आता है. वह करण से पूछता है, 'तुम क्या कर रहो हो?' तब करण जौहर बताते हैं कि वह शो की गेस्ट बना रहे हैं. इस बार वह शो में दोस्त और स्टार किड्स या फिर एक्स कपल्स को नहीं बल्कि दुश्मनों को बुलाने की सोच रहे हैं. करण जौहर ने लास्ट में दुश्मन बोलकर शो की गेस्ट लिस्ट को सस्पेंस में डाल दिया है.
प्रोमो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. थोड़ी ही देर में प्रोमो लाखो व्यूज मिल चुके है. इस वीडियो के कमेंट में कई लोगों ने अपने फेवरेट स्टार का नाम लिखा है, जिन्हें वो शो में देखना चाहते हैं. ज्यादातर फैंस ने वरुण धवन और श्रद्धा कपूर को साथ देखने की इच्छा जताई है. इन सबके बीच कुछ फैंस कंगना रनौत का नाम भी लिख रहे हैं.
8वें सीजन का प्रीमियर 26 अक्टूबर को होगा और पिछली बार की तरह ही इस बार भी शो को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख पाएंगे.
ये भी देखें : Dhak Dhak Trailer Out: चार आम महिलाओं की खास बाइक ट्रिप, बंदिशों को तोड़ते हुए पूरा होगा ये सफर?